व्यक्ति के मन में विदेश यात्रा की लालसा रहती है। वह सोचता है कि उसके भाग्य में विदेश यात्रा के योग हैं या नहीं। यदि योग भी हैं तो कब उसका सपना सकाराक होगा। वहीं आज के युग में विदेश यात्रा सफलता और भाग्यशाली होने का प्रमाण माना जाता है इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि उसे विदेश यात्रा का मौका मिले और विदेश में नौकरी, व्यवसाय में कामयाब होने का अवसर प्राप्त हो। लेकिन यह हर किसी के सोचने या चाहने से नहीं होता है। ज्योतिष के अनुसार ऐसा उन्हीं के लिए संभव होता है जिनकी कुण्डली में इन 8 योगों में से कोई भी कम-कम एक योग मौजूद हो। तो देखिए आपकी कुण्डली में ऐसे योग हैं या नहीं।
कुंडली में ये आठ योग बताते हैं कब मिलेगा आपको विदेश जाने का मौका